राम मंदिर के निर्माण में कितना खर्चा लगा जानिए
सब अपने अपने सामंती के हिसाब से राम मंदिर में सहयोग कर रहे हैं जिसे जितना बन पड़ा उसने मंदिर बनवाने में मदद आपको यह जानकर हैरानी होगी की मंदिर के लिए आम लोगों से इतना दान मिला जिसका अंदाजा तक नहीं अयोध्या में राम मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण तो दान में मिले रूपों के ब्याज से ही हो गया है बहुत! राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड लोगों से 900 करोड़ जताने का लक्ष्य रखा था। लेकिन इससे करीब 4 गुना ज्यादा यानी 3200 करोड़ का दान आ चुका है। राम मंदिर ट्रस्ट ने दान में मिले इस रकम की बैंक में एफडी करवा दी, जिससे मिलने वाले ब्याज से ही राम मंदिर का अब तक का निर्माण हुआ है। भैया देखिए कैसी नॉन सेकुलर सरकार है। देश का पैसा राम मंदिर में लग गया। इससे तो हॉस्पिटल बनता है इससे स्कूल बनता बॉस। यह राम भक्तों के पैसे से बना राम मंदिर! उनके दान से जो पैसा आया, वह बैंक में गया एचडी हुआ और उसके ब्याज ब्याज से इतना सब कुछ हो रहा है। तो इसलिए ज्ञान अपने पास रख।
ये भी पढ़े – भगवान श्री रामलला का सरकार के द्वारा धारण किये गये दिव्य आभूषण की प्रमुखता, रामलला की नवीनतम फोटो
Know how much was spent on the construction of Ram temple.
[Everyone has contributed to the Ram temple to the best of their ability and helped in building the temple as much as they could. You will be surprised to know that so much donation has been received from the common people for the temple, which is unimaginable in Ayodhya. The first floor of Ram temple was constructed only with the interest on the donated money. Ram Janmabhoomi Trust had set a target of raising Rs 900 crore from 11 crore people for the construction of the temple. But donations of about 4 times more than this i.e. Rs 3200 crore have come. Ram Mandir Trust made an FD of this donated amount in the bank, from the interest received on which the Ram Mandir has been constructed till now. So those who are beating their chests, look at what a non-secular government this is. The country’s money was invested in Ram temple, it would have made a hospital, it would have made a school. So tell them boss, this is a Ram temple built with the money of Ram devotees. The money that came from his donation went to the bank and all this is happening due to the interest on it.]