Site icon

भगवान श्री रामलला का सरकार के द्वारा धारण किये गये दिव्य आभूषण की प्रमुखता, रामलला की नवीनतम फोटो

15 किलो सोना, 18 हजार हीरे और 600 पन्ना, 12 दिन में तैयार हुए रामलला के आभूषण

[15 kg gold, 18 thousand diamonds and 600 emeralds, Ramlala’s jewelery prepared in 12 days]

शीष पर मुकुट या किरीटः

यह उत्तर भारतीय परम्परा में स्वर्ण निर्मित है, जिसमें माणिक्य, पन्ना और हीरों से अलंकरण किया गया है। मुकुट के ठीक मध्य में भगवान सूर्य अंकित हैं । मुकुट के दायीं ओर मोतियों की लड़ियाँ पिरोई गयी हैं।

Crown On The Head:

It is made of gold in North Indian tradition, embellished with rubies, emeralds and diamonds. Lord Surya is depicted right in the middle of the crown. Strings of pearls are strung on the right side of the crown.

कुण्डलः

मुकुट या किरीट के अनुरूप ही और उसी डिजाईन के क्रम में भगवान के कर्ण-आभूषण बनाये गये हैं, जिनमें मयूर आकृतियाँ बनी हैं और यह भी सोने, हीरे, माणिक्य और पन्ने से सुशोभित है।

Coil:

The ear ornaments of the Lord have been made in the same design as the Mukut or Kirat, which have peacock figures and are also decorated with gold, diamonds, rubies and emeralds.

कण्ठाः

गले में अर्द्धचन्द्राकार रत्नों से जड़ित कण्ठा सुशोभित है, जिसमें मंगल का विधान रचते पुष्प अर्पित हैं और मध्य में सूर्य देव बने हैं। सोने से बना हुआ यह कण्ठा हीरे, माणिक्य और पन्नों से जड़ा है। कण्ठे के नीचे पन्ने की लड़ियाँ लगाई गयी हैं।

Throat:

The neck is decorated with a necklace studded with half-moon shaped gems, in which flowers representing Mars are offered and in the middle is the Sun God. This necklace made of gold is studded with diamonds, rubies and emeralds. Strings of emeralds have been placed below the neck.

भगवान के हृदय:

में कौस्तुभमणि धारण कराया गया है, जिसे एक बड़े माणिक्य और हीरों के अलंकरण से सजाया गया है। यह शास्त्र – विधान है कि भगवान विष्णु तथा उनके अवतार हृदय में कौस्तुभमणि धारण करते हैं। इसलिए इसे धारण कराया गया है।

Heart of God:

Kaustubhamani is worn in it, which is decorated with a big ruby and diamond ornamentation. It is a scripture that Lord Vishnu and his incarnations wear Kaustubhamani in their hearts. That is why it has been worn.

Also read – Ram Mandir Latest Photos: Amazing-supernatural… Lord Ram’s abode, Ram temple decorated like a bride; see photos

पदिकः

कण्ठ से नीचे तथा नाभिकमल से ऊपर पहनाया गया हार होता है, जिसका देवता अलंकरण में विशेष महत्त्व है। यह पदिक पाँच लड़ियों वाला हीरे और पन्ने का ऐसा पंचलड़ा है, जिसके नीचे एक बड़ा सा अलंकृत पेण्डेंट लगाया गया है।

Padikah:

There is a necklace worn below the neck and above the navel, which has special importance in adorning the deity. This padik is a five-stranded diamond and emerald pendant, below which a large ornate pendant has been placed.

वैजयन्ती या विजयमालः

यह भगवान को पहनाया जाने वाला तीसरा और सबसे लम्बा और स्वर्ण से निर्मित हार है, जिसमें कहीं-कहीं माणिक्य लगाये गये हैं, इसे विजय के प्रतीक के रूप में पहनाया जाता है, जिसमें वैष्णव परम्परा के समस्त मंगल-चिन्ह सुदर्शन चक्र, पद्मपुष्प, शंख और मंगल-कलश दर्शाया गया है। इसमें पाँच प्रकार के देवता को प्रिय पुष्पों का भी अलंकरण किया गया है, जो क्रमशः कमल, चम्पा, पारिजात, कुन्द और तुलसी हैं।

Vaijayanti or Vijayamaal:

This is the third and longest necklace worn by the Lord and is made of gold, in which rubies have been placed at some places, it is worn as a symbol of victory, in which all the auspicious symbols of Vaishnav tradition are Sudarshan Chakra, Padmapushpa, Conch and auspicious pot are depicted. It is also decorated with five types of flowers favorite of the deity, which are Lotus, Champa, Parijat, Kund and Tulsi respectively.

कमर में कांची या करधनीः

भगवान के कमर में करधनी धारण करायी गयी है, जिसे रत्नजडित बनाया गया है । स्वर्ण पर निर्मित इसमें प्राकृतिक सुषमा का अंकन है, और हीरे, माणिक्य, मोतियों और पन्ने से यह अलंकृत है। पवित्रता का बोध कराने वाली छोटी-छोटी पाँच घण्टियों भी इसमें लगायी गयी है. इन घण्टियों से मोती, माणिक्य और पन्ने की लड़ियों भी लटक रही हैं।

Waist belt or girdle:

A girdle has been placed around the waist of the Lord, which is studded with gems. Made of gold, it has natural Sushma markings, and is embellished with diamonds, rubies, pearls and emeralds. Five small bells have also been installed in it to give a sense of purity. Strings of pearls, rubies and emeralds are also hanging from these bells.

भुजबन्ध या अंगदः

भगवान की दोनों भुजाओं में स्वर्ण और रत्नों से जड़ित मुजबन्ध पहनाये गये हैं।

Bhujbandha or Angadah:

On both the arms of the Lord, earrings studded with gold and gems have been worn.

Also read – Available Best Hotels in Ayodhya Near Ram Mandir

कंकण/कंगनः

दोनों ही हाथों में रत्नजडित सुन्दर कंगन पहनाये गये हैं।

Bracelets:

Beautiful bracelets studded with gems are worn on both the hands.

मुद्रिकाः

बाएँ और दाएँ दोनों हाथों की मुद्रिकाओं में रत्नजडित मुद्रिकाएँ सुशोभित हैं, जिनमें से मोतियाँ लटक रही हैं।

Rings:

The rings of both the left and right hands are adorned with jeweled rings, from which pearls are hanging.

Also read – RAM NAVAMI 2024, AYODHYA: DATE, TIMING & MEANING

पैरों में छड़ा और पैजनियाँ:

पहनाये गये हैं। साथ ही स्वर्ण की पैजनियाँ पहनायी गयी हैं ।

[He is wearing a walking stick and sandals on his legs. Also, gold earrings have been worn.]

भगवान के बाएँ हाथ में स्वर्ण का धनुष हैं, जिनमें मोती, माणिक्य और पन्ने की लटकने लगी हैं, इसी तरह दाहिने हाथ में स्वर्ण का बाण धारण कराया गया है।

[The Lord has a golden bow in his left hand with pearls, rubies and emeralds hanging from it, similarly a golden arrow is held in his right hand.]

भगवान के गले में रंग-बिरंगे फूलों की आकृतियों वाली वनमाला धारण करायी गयी है, जिसका निर्माण हस्तशिल्प के लिए समर्पित शिल्पमंजरी संस्था ने किया है।

[A garland of colorful flower motifs has been worn around the neck of the Lord, which has been manufactured by Shilpmanjari organization dedicated to handicrafts.]

भगवान के मस्तक पर उनके पारम्परिक मंगल-तिलक को हीरे और माणिक्य से रचा गया है। भगवान के चरणों के नीचे जो कमल सुसज्जित है, उसके नीचे एक स्वर्णमाला सजाई गयी है ।

[The traditional Mangal Tilak on the Lord’s forehead has been made of diamonds and rubies. A golden garland is decorated below the lotus which is placed under the feet of the Lord.]

चूँकि पाँच वर्ष के बालक-रूप में श्रीरामलला विराजे हैं, इसलिए पारम्परिक ढंग से उनके सम्मुख खेलने के लिए चाँदी से निर्मित खिलौने रखे गये हैं। ये हैं झुनझुना, हाथी, घोड़ा, ऊँट, विलौनागाड़ी तथा लट्टू ।

[Since Shri Ram Lalla is seated in the form of a five year old child, toys made of silver have been placed in front of him in the traditional manner for playing. These are rattle, elephant, horse, camel, cart and top.]

भगवान के प्रभा-मण्डल के ऊपर स्वर्ण का छत्र लगा है।

[There is a golden canopy over the Lord’s aura.]

Also read – Shilpa Shetty Traditional Look In Bright Orange Saree in Ayodhya Pran Partistha

Exit mobile version